PATNA: आरजेडी के पांचों एमएलसी इस्तीफा देने के बाद सीएम आवास पहुंचे हुए. सीएम नीतीश कुमार से सभी ने मुलाकात की. आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद सभी एमएलसी जेडीयू में शामिल हो गए है.
नीतीश पर भरोसा
मुलाकात के बाद आरजेडी से इस्तीफा देने वाले पांचों एमएलसी ने कहा कि हमलोगों को कोई पद का लालच नहीं है. उनको नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा है.
आरजेडी 5 एमएलसी ने दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय जनता दल में बड़ी टूट हुई है. राष्ट्रीय जनता दल के कई विधान पार्षदों ने एक साथ पार्टी छोड़ दी है. फर्स्ट बिहार को मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय ने आरजेडी छोड़ दी है. इस्तीफा देने वाले सभी विधानसभा पार्षद विधान परिषद पहुंचे हुए हैं. सभी ने सभापति से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद सभापति ने अनुमति दे दी है.आरजेडी से इस्तीफा देने वाले कई नेता लालू प्रसाद के काफी करीबी रहे हैं, लेकिन वह तेजस्वी यादव के नेतृत्व से खुश नहीं थे. जिसके बाद सभी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है.