PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर आरजेडी दफ्तर से निकल कर आ रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा से निकलने के बाद आनन-फानन में आरजेडी ऑफिस पहुंचे हैं. पार्टी दफ्तर में तेजस्वी यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ बंद कमरे में मुलाकात कर रहे हैं. तेजस्वी के साथ पार्टी के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप और जगदानंद सिंह के बीच हुए विवाद को लेकर तेजस्वी बातचीत कर रहे हैं.
आरजेडी में छिड़े घमासान के बीच तेजस्वी यादव डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. पार्टी में बगावत पर हो रही सियासत को लेकर तेजस्वी खुद जगदानंद सिंह से बातचीत करने पहुंचे हैं. दिल्ली से वापस लौटने के बाद तेजस्वी ने इस विवाद को पहले सुलझा लेने की प्राथमिकता दी है. विधानसभा में बैठक में शामिल होने के बाद तेजस्वी डायरेक्ट वीरचंद पटेल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे हैं, जहां वह जगदानंद सिंह के साथ मुलाकात कर रहे हैं.
बिहार विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होने वाला है. बजट सत्र से पूर्व आज बिहार विधानसभा में सर्वदलीय बैठक का आयोजित की गई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. बैठक में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह परंपरा रही है कि बजट सत्र शुरू होने से पूर्व सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है. यह बजट सत्र कोरोनाकाल में दूसरा और चुनाव के बाद पहला है, जिसमें चुनकर आए कई जनप्रतिधी भी शामिल होंगे जो अपनी बातें सरकार के समक्ष रखेंगे.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना जांच में हो रही गड़बड़ी की लेकर उन्होंने सदन को इस बात की जानकारी दी थी, जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच कमिटी के गठन की बात कही थी लेकिन अब तक जांच कमिटी का गठन नहीं किया गया है.
तेजस्वी ने कहा कि कोरोना जांच में कई अनियमितता सामने आई है, जिसकी जांच की मांग की जा रही है. अपराध, रोजगार, महंगाई सहित कई मुद्दों को सदन में उठाने का काम विपक्ष करेगा.