PATNA : बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए कल जारी हो रही अधिसूचना को देखते हुए बिहार में सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल बढ़ गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आनन-फानन में प्रवेश आरजेडी कार्यालय पहुंचे हैं.पार्टी सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. संभव है कि तेजस्वी यादव उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से बातचीत करेंगे. आरजेडी और लालू परिवार के करीबी भोला यादव प्रदेश कार्यालय में मौजूद है.
हालांकि तेजस्वी यादव आरजेडी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ की बैठक में भी शामिल होंगे. लेकिन विधान परिषद चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का पार्टी के लिए फिलहाल पहली प्राथमिकता है.
विधान परिषद की 9 सीटों के लिए 18 जून को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. 3 सीटों पर आरजेडी का दावा बनता है लिहाजा इसके लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी चल रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पिछले दिनों मुलाकात कर लौटे तेजस्वी यादव ने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की होगी यह कयास लगाया जा रहा है.