RJD नेता तुलसी राय अपहरण कांड: फरार BJP विधायक राजू सिंह की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस ने डुगडुगी बजाकर घर पर इश्तेहार चिपकाया

RJD नेता तुलसी राय अपहरण कांड: फरार BJP विधायक राजू सिंह की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस ने डुगडुगी बजाकर घर पर इश्तेहार चिपकाया

MUZAFFARPUR: आरजेडी नेता तुलसी राय के अपहरण के मामले में फरार चल रहे साहिबगंज के बीजेपी राजू सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस की टीम आज फरार विधायक राजू सिंह के घर पहुंची और डुगडुगी बजाकर विधायक समेत सभी 6 नामजद आरोपियों के घर इश्तेहार चस्पा किया। इस दौरान पारू एसडीपीओ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।


दरअसल, राजद नेता तुलसी राय के अपहरण के मामले में गिरफ्तारी के डर से फरार साहिबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह समेत 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में इश्तेहार के लिए अर्जी लगाई थी। गुरुवार को कोर्ट से इश्तेहार की इजाजत मिलने के बाद आज पुलिस की टीम विधायक राजू सिंह के घर पहुंची और डुगडुगी बजाकर उनके और अन्य आरोपियों के घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया। 


मौके पर मौजूद एसडीओपी कुमार चंदन ने बताया कि अपहरण कांड में नामजद सभी 6 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से इश्तेहार लेकर सभी के घर पर चस्पाया जा रहा है। अगर फिर भी सभी नामजद 6 आरोपित कोर्ट और पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं तो सभी के खिलाफ कोर्ट से कुर्की के लिए अनुमति ली जाएगी। इसके बाद बीजेपी विधायक समेत अन्य आरोपियों के घर की कुर्की की जाएगी।


बता दें कि बीते 25 मई को पारू थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक तिलक समारोह के दौरान बीजेपी विधायक राजू सिंह और राजद नेता तुलसी राय दोनों शामिल हुए थे, जहां से निकलने के बाद विवाद शुरू हो गया। आरजेडी नेता तुलसी राय ने आरोप लगाया है कि विधायक राजू सिंह ने न सिर्फ उके साथ मारपीट की है बल्कि हथियार के बल पर जबरन उठाकर अपने साथ ले गए और जान से मारने की कोशिश की। राजद नेता ने बीजेपी विधायक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है। मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर बीजेपी विधायक गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए हैं।