Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं
1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 May 2021 04:21:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जेल से रिहा होकर लगभग साढ़े 3 साल बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राजद नेताओं के सामने आये हैं. हालांकि लालू वर्चुअल प्लेटफार्म पर राजद नेताओं से मिले लेकिन उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर बड़ी बात कही. लालू ने वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण लाखों लोगों की जान चली गई है. यह समय जनता की सेवा करने का है.
रविवार को आरजेडी की वर्चुअल मीटिंग में नेताओं को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ""कोरोना काल में लाखों-लाख लोगों की मृत्यु हुई है. चारों तरफ इसी को लेकर तबाही मची हुई है. ऐसे समय में आपका फर्ज बनता है कि अपने क्षेत्र में जाकर अपनी जनता की सेवा करें. सेवा के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करें. मैं तो बीमार हूँ. नहीं जा रहे हैं कहीं भी. डॉक्टर छुट्टी नहीं दे रहें." इतना कहकर लालू ने सबको "नमस्कार" कह अपना संबोधन खत्म किया.
आपको बता दें कि वर्चुअल मीटिंग की शुरुआत राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने की. सबसे पहले राजद नेताओं को उनलोगों को श्रद्धांजलि दी, कोरोना के कारण जिनका निधन हो गया. एक मिनट तक मौन रखने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नेताओं को संबोधित करना शुरू किया और राजद नेताओं से कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव की तबीयत ख़राब हो गई है. उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे आ गया है. जिसके कारण उन्हें थोड़ी तकलीफ महसूस हो रही है. ऐसे में वो कुछ ही देर इस वर्चुअल मीटिंग को संबोधित कर सकेंगे.
आपको बता दें कि तकरीबन 3 साल 5 महीने यानि 41 महीने बाद रविवार को लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति में एंट्री किये हैं. दोपहर दो बजे लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में बिहार में आरजेडी के विधायक, विधान पार्षदों के साथ साथ पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी मौजूद हैं. लेकिन राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए बुरी खबर ये है कि आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत फिर से ख़राब हो गई है. उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे गिरा है, जिसके कारण वह बैठक में ज्यादा देर तक संबोधित नहीं करेंगे. तेजस्वी यादव ने खुद इसकी जानकारी दी है.
गौरतलब हो कि लालू प्रसाद यादव की बैठक को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभी विधायक-विधान पार्षदों के साथ साथ पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं को निर्देश जारी किया था. नेताओं को कहा गया था कि समय से पहले सभी नेता वर्चुअल तरीके से जुड़े जायें. सब अपने घऱ से ही सेल फोन के जरिये जुड़े. ये सुनिश्चित कर लें कि बैठक के दौरान मोबाइल कैमरे के फ्रेम में कोई दूसरा आदमी न हो. ऐसा न हो कि विधायक-विधान पार्षद या उम्मीदवार के साथ उनके परिवार का आदमी भी बैठा हो. सब ध्यान से राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात सुनें. जिन्हें बोलने के लिए कहा जाये सिर्फ वही बोलें.
लालू प्रसाद यादव की इस बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजदू हैं. इससे पहले जगदानंद ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की ये कोई सिय़ासी बैठक नहीं है. बल्कि कोरोना महामारी के वक्त पार्टी के नेता कैसे लोगों की मदद करें वे ये दिशा निर्देश देंगे. जगदानंद ने बताया कि लालू प्रसाद से बेहतर तरीके से बिहार के गरीबों के दर्द को समझने वाला कोई दूसरा नेता नहीं है. लालू ये बतायेंगे कि गरीबों की मदद कैसे करनी है.