RJD नेता की दबंगई आई सामने, बीच सड़क पर ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, उठक बैठक भी कराई

RJD नेता की दबंगई आई सामने, बीच सड़क पर ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, उठक बैठक भी कराई

SIWAN: सीवान में एक आरजेडी नेता की दबंगई का वीडियो सामने आया है। सीवान शहर के इस वीडियो में आरजेडी का नेता बीच सड़क पर एक ट्रक ड्राइवर की पिटाई करते दिख रहा है। ट्रक ड्राइवर हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है लेकिन आरजेडी का नेता बेरहमी से उसपर लाठियां बरसाता नजर आ रहा है। ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पीटाई करने वाला शख्स आरजेडी का प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी है।


सोशल मीडिया पर पिटाई का यह वीडियो वायरल होने के बाद हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी आरजेडी नेता की खूब फजीहत हो रही है। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरजेडी का प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी कैसे ट्रक चालक को बेरहमी से पीट रहा है। आरजेडी नेता ने ओवरलोडिंग के आरोप में पकड़े गए ट्रक चालक की पहले तो बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की और बाद में उससे कान कपड़कर उठक बैठक करवाया।


दबंगई का वीडियो सामने आने के बाद आरजेडी नेता ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई दी है। आरजेडी के प्रदेश महासचिव अदनान अहमद सिद्दीकी ने वीडियो को एक महीने पुराना बताया है। आरजेडी नेता के मुताबिक वह अपने तीन साथियों के साथ सीवान से गोपालगंज जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी थी।


आरजेडी नेता का कहना है कि ड्रक ड्राइवर शराब के नशे में धुत था और वह अपनी गलती मानने के बजाए उनसे उलझ रहा था।पुलिस को दिखाने के लिए सबूत के तौर पर खुद वीडियो बनवाया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया। बहरहाल, आरजेडी नेता चाहे जो भी दलील दे लें लेकिन इस तरह से किसी की पिटाई करना कहीं से भी सही नहीं है। अगर ट्रक ड्राइवर ने गलती की थी और शराब पी रखी थी तो उन्हें आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले करना चाहिए था, न कि कानून को हाथ में लेकर बेरहमी से बेंत बरसाने चाहिए थे।