BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी
1st Bihar Published by: Updated Mon, 25 May 2020 10:57:05 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : गोपालगंज में राजद नेता के परिवार में ट्रिपल मर्डर से तेजस्वी यादव बौखला गये हैं। उन्होनें बिहार में लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़ा करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तगड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आपकी पार्टी का विधायक इस मामले में शामिल है उस पर कठोर कार्रवाई कीजिए।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, प्रतिदिन 5 घंटे चुनावी तैयारियों के मध्य यदि कुछ समय मिले तो कृपया सूबे की विधि-व्यवस्था पर भी गौर फरमाएगा। आपका विधायक इस मामले में सम्मिलित है। कल रात गोपालगंज में हुए निर्मम हत्याकांड में कठोर से कठोर कारवाई अपेक्षित है।
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, प्रतिदिन 5 घंटे चुनावी तैयारियों के मध्य यदि कुछ समय मिले तो कृपया सूबे की विधि-व्यवस्था पर भी गौर फरमाएगा। आपका विधायक इस मामले में सम्मिलित है। कल रात गोपालगंज में हुए निर्मम हत्याकांड में कठोर से कठोर कारवाई अपेक्षित है। https://t.co/XXdb0YOxFJ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 25, 2020
आरजेडी के जिस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तेजस्वी ने सरकार पर हमला बोला है उसमें लिखा गया है कि बिहार में क़ानून नाम की कोई चीज नहीं रही। क़ानून व्यवस्था का थू-शासन में मर्डर हो चुका है। गुंडा पार्टी जेडीयू के गुंडे विधायक ने फ़ायरिंग करवा दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। तीन गंभीर हालात में है।नीतीश कुमार जी, अब तो जाग जाइए। आपसे कुछ नहीं संभल रहा तो छोड़िए ये ड्रामा।
लॉकडाउन में भी गुंडाराज में गुंडई चरम पर है। टेस्टिंग पर प्रवचन देने वाले DGP @ips_gupteshwar पांडे जी, सैंकड़ों खून करने वाले जेडीयू MLA अमरेन्द्र पांडे पर बिना भाईचारा निभाए कारवाई किजीए।SP साहब तिवारी जी को बोलिए तुरंत संज्ञान लें। विपक्षी नेताओं पर गोलियाँ बरसा मारा जा रहा है pic.twitter.com/WLW0Ia6365
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 24, 2020
इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरजेडी के एक और ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें लिखा गया कि लॉकडाउन में भी गुंडाराज में गुंडई चरम पर है। टेस्टिंग पर प्रवचन देने वाले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जी, सैकड़ों खून करने वाले जेडीयू MLA अमरेन्द्र पांडे पर बिना भाईचारा निभाए कारवाई कीजिए।SP साहब तिवारी जी को बोलिए तुरंत संज्ञान लें। विपक्षी नेताओं पर गोलियां बरसा मारा जा रहा है ।
बता दें कि गोपालगंज में अपराधियों ने घर में घुसकर आरजेडी नेता समेत चार परिवारवालों को गोलियों से भून दिया। जिसमें दो लोगों की मौको पर ही मौत हो गई है, वहीं एक ने इलाज के दौरान सोमवार की सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं घायल आरजेडी नेता जेपी यादव अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं।
वारदात गोपालगंज जिले के हथुवा थाना इलाके के रूपन चक गांव की है। जहां रविवार की रात दो बाइक पर सवार होकर आए पांच अपराधियों ने आरजेडी नेता समेत चार लोगों को गोलियों से भून डाला। घायल राजद नेता का नाम जेपी यादव है, और वे खुद को सामाजिक कार्यकर्ता भी बतातें हैं। मृतकों में 70 वर्षीय महेश चौधरी, 65 वर्षीय संकेसिया देऔर उनके भाई शांतनु यादव शामिल हैं।
इन सब के बीच घायल जेपी यादव ने हत्या का आरोप स्थानीय जेडीयू के विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय पर लगाया है। घायल जेपी यादव के मुताबिक JDU के दबंग विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय, जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय और उनके पिता सतीश पाण्डेय पर मां-पिता और भाई की हत्या का आरोप लगाया है। घायल नेता का कहना है कि जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने भी गोली चलाई थी।