ब्रेकिंग न्यूज़

दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू

RJD ने विधान परिषद उम्मीदवारों का किया एलान, इन तीन चेहरों पर मुहर

1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Jun 2020 08:15:38 AM IST

RJD ने विधान परिषद उम्मीदवारों का किया एलान, इन तीन चेहरों पर मुहर

- फ़ोटो

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधान परिषद के लिए अपने 3 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। आरजेडी की तरफ से जिन तीन चेहरों को विधान परिषद भेजा जा रहा है उनमें बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह का नाम सबसे ऊपर है। मुंबई के कारोबारी फारुख शेख को आरजेडी विधान परिषद भेज रही है जबकि बी एन कॉलेज के प्रो रामबली चंद्रवंशी भी परिषद जाएंगे। पार्टी ने इन तीनों उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है और कल इन सबकी तरफ से नामांकन दाखिल किया जाएगा।


फर्स्ट बिहार झारखंड लगातार यह बता रहा था कि आरजेडी विधान परिषद के लिए किन चेहरों पर मुहर लगा सकती है। बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह का नाम सबसे ऊपर था। सुनील सिंह लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। वह लगातार रिम्स में लालू यादव से मुलाकात के लिए भी जाते रहे हैं और साथ ही साथ आरजेडी की तमाम बड़ी रैलियों में उनकी बड़ी भूमिका रही है। अब सुनील सिंह को इसका इनाम मिला है। पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सुनील सिंह ने लालू यादव के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल का आभार जताया है। सुनील सिंह ने कहा है कि वह अपने अभिभावक लालू यादव की तरफ से दिए गए दायित्वों को पूरी तरह निभाएंगे।


आरजेडी के दूसरे उम्मीदवार फारुख शेख बनाए गए हैं। फारुख शेख के बारे में भी फर्स्ट बिहार में पूरी डिटेल रिपोर्ट दिखाई थी। फारुख शिवहर जिले से आते हैं लेकिन उनका मुंबई में लंबा चौड़ा कारोबार है। फारुख शेख का आरजेडी से कोई पुराना वास्ता नहीं रहा है और वह पैराशूट से सीधे आरजेडी में लांच होकर विधान परिषद जाने वाले हैं। उनकी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के अंदर थोड़ी नाराजगी भी थी लेकिन तमाम बातों को खारिज करते हुए आरजेडी नेतृत्व ने फारुख शेख को परिषद भेजने का फैसला किया है।


आरजेडी के तीसरे उम्मीदवार प्रो रामबली सिंह हैं। चंद्रवंशी समाज से आने वाले रामबली सिंह बीएन कॉलेज के प्रोफेसर हैं। इनका नाम भी लगातार रेस में बना हुआ था। इनकी टक्कर चंद्रवंशी समाज से आने वाले दूसरे उम्मीदवार अशोक आजाद चंद्रवंशी से थी। रामबली सिंह के ऊपर बीएन कॉलेज में छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है। उनपर 1993 में भी ऐसा ही आरोप लगा था बावजूद इसके पार्टी ने उनको विधान परिषद भेजने का फैसला किया है। यह सभी उम्मीदवार बुधवार की दोपह 12 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।