RJD ने रेलवे के निजीकरण का किया विरोध, संसद में मनोज झा बोले.. हकीकत देखनी है तो भेष बदलकर निकलें

RJD ने रेलवे के निजीकरण का किया विरोध, संसद में मनोज झा बोले.. हकीकत देखनी है तो भेष बदलकर निकलें

DELHI : राष्ट्रीय जनता दल ने रेलवे के निजीकरण का एक बार फिर से विरोध किया है. राज्यसभा में रेलवे के बजट पर चर्चा के दौरान बोलते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से रेलवे को धीरे-धीरे पीपीपी मोड में ले जाना दुखद है.

मनोज झा ने रेलवे की खस्ताहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि कभी भारतीय रेलवे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक हुआ करती थी लेकिन आज सरकार की गलत नीतियों के कारण यह बदहाली का शिकार हो रही है. अगर रेलवे की मौजूदा हकीकत रेल मंत्री देखना चाहते हैं तो उन्हें भेष बदलकर लंबी रेल यात्रा पर निकलना चाहिए.

आरजेडी सांसद ने कहा कि रेलवे को उसके पुराने स्वरूप में ही बनाए रखना आम आदमी के हित में होगा मनोज झा ने कहा कि आज रेलवे की जो स्थिति है उसे देखकर ऐसा लगता है कि हम संसद में रेलवे को फेयरवेल देने के लिए खड़े होकर चर्चा कर रहे हैं.