RJD ने PM मोदी पर किया पलटवार, कहा.. आप तो थोक में डॉक्टरों की बेचते हैं नौकरी...व्यापम घोटाला याद है

1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Oct 2020 02:15:44 PM IST

RJD ने PM मोदी पर किया पलटवार, कहा.. आप तो थोक में डॉक्टरों की बेचते हैं नौकरी...व्यापम घोटाला याद है

- फ़ोटो

PATNA:  पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर हमला बोला था कि आरजेडी वाले नौकरी बेचते हैं. जिसके बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने ने कहा था कि पीएम मोदी तो थोक में नौकरी बेचते हैं उसका पुराना अनुभव उनके पास है. 

डॉक्टरों की बेच देते हैं नौकरी

जगदानंद सिंह ने कहा कि हमलोग के जमाने में कोई भी नौकरी बेचने का आरोप नहीं लगा है. जब मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ तो देश को पता चला कि नौकरी बेची जाती है. ये लोग तो डॉक्टरों की नौकरी बेच दी. जो इंसानों का इलाज करते हैं. पीएम मोदी के पास नौकरी बेचने का अनुभव हैं. हरियाणा में जिस पर नौकरी बेचने वाले का आरोप था वह बीजेपी में शामिल है. लालू पर कई आरोप लगे हैं, लेकिन नौकरी बेचने का आरोप नहीं लगा है.

जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की बहाली हमलोगों ने बीपीएससी से की थी. वही 25 हजार शिक्षक बिहार की धूरी है. आजतक मेरिट के आधार पर नौकरी बिहार में नहीं किया जा रहा है. संविदा पर बहाली की जा रही है. ऐसी बहाली परिचय पर होती है. कोई घर का सदस्य और पैसा लेकर भी हो सकता है. 

नौकरी के नाम पर रिश्वत खाई

पीएम मोदी ने डेहरी ऑन सोन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने सरकारी नियुक्तियों के लिए बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई, वो फिर बढ़ते हुए बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं. आज बिहार में पीढ़ी भले बदल गई हो, लेकिन बिहार के नौजवानों को ये याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे?