RJD ने पीएम मोदी के पैकेज को बताया चुनावी लॉलीपॉप, बिहार समेत कई राज्यों के चुनाव को देखते हुए किया एलान

RJD ने पीएम मोदी के पैकेज को बताया चुनावी लॉलीपॉप, बिहार समेत कई राज्यों के चुनाव को देखते हुए किया एलान

PATNA: पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज पर आरजेडी ने निशाना साधा है। आरजेडी ने पीएम के पैकेज को चुनावी स्टंट करार दिया है। आरजेडी ने आशंका जतायी कि कही पहले की तरह के पैकेजों की तरह इस पैकेज का भी वहीं हाल न हो कि इसका लाभ गरीबों तक पहुंचे ही नहीं।


आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने पीएम पैकेज पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पैकेज पीएम मोदी का चुनावी स्टंट भर है। बिहार समेत कई राज्यों के चुनाव को देखते हुए उन्होनें इस पैकेज का एलान किया है। इस पैकेज का हाल भी पहले के पैकेजों की तरह नहीं हो जो सरजमीं पर उतरा ही नहीं। उन्होनें कहा कि पार्टी को पूरी आशंका है कि  पूर्व के पैकेजों का लाभ गरीबों के बीच अबतक पहुंचा ही नहीं तो इस पैकेज का क्या पहुंचेगा। उन्होनें पूरी तरह से इसे पीएम मोदी का चुनावी लॉलीपॉप करार दिया।


हालांकि आरजेडी ने पीएम मोदी के  'लोकल एंड वोकल' के कदम का स्वागत किया जिसमें लोकल लेवल पर बनने वाले प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा यूज करने और उनका जुबानी प्रचार करने की सलाह पीएम मोदी ने दी है। भाई वीरेन्द्र ने कहा कि  स्वदेशी का पालन करना चाहिए लेकिन खुद उनके मंत्री ही विदेशी चीजों के कद्रदान हैं। वहीं उन्होनें कहा कि गांधीजी की विचार जीवित है और रहेगी कुछ नाथूराम गोडसे के खानदान के लोग इसे इधर-उधर करना चाहते हैं जो देश के अंदर किसी कीमत पर संभव नहीं है।


बता दें कि कोरोना महामारी से जूझ रहा देश लॉकडाउन के 49 दिनों से जिस राहत के मरहम का इंतजार कर दिया था। कल देश के नाम संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने आर्थिक पैकेज का एलान कर दिया। कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई और देश को फिर से खड़ा करने के लिए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है।


20 लाख करोड़ का राहत पैकेज देश की जीडीपी का करीब 10% है. ये 2020-21 के स्वीकृत बजट यानि 30 लाख करोड़ से करीब 10 लाख करोड़ कम है। प्रधानमंत्री ने साफ किया इस आर्थिक पैकेज से कुटीर उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, श्रमिकों, किसानों और मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा।  इसके साथ ही भारतीय उद्योग जगत को भी नई ताकत देगा।