PATNA : लोकसभा में पेश किए गए नागरिकता संशोधन विधेयक का आरजेडी ने विरोध किया है। पटना में आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा हम सदन के अंदर से लेकर बाहर तक इस बिल का विरोध कर रहे हैं।
जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि नागरिक आचार संहिता के नाम पर भाजपा समाज में घृणा फैला रही है, वो समाज में विभेद पैदा कर रही है। उन्होनें कहा कि बीजेपी समाज के तानाबान को बिगाड़ रही है। उन्होनें कहा कि पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव का कहना है कि मर जाएंगें मिट जाएंगे लेकिन बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेकेंगे। हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं।
वहीं उन्होनें जेडीयू पर चुटकी लेते हुए कहा कि जेडीयू कितना सपोर्ट करेगी ये तो देखने वाली बात होगी। पिछली बार जेडीयू धारा 370 और तीन तलाक बिल पर विरोध की बात कर नौ दो ग्यारह हो गया था।