RJD का दावा: एक अणे मार्ग नीतीश कुमार को करना होगा खाली, 130 से अधिक सीटें आएगी महागठबंधन को

RJD का दावा: एक अणे मार्ग नीतीश कुमार को करना होगा खाली, 130 से अधिक सीटें आएगी महागठबंधन को

PATNA:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. अब तक रुझानों में एनडीए 125 पर तो वही महागठबंधन 106 सीटों पर आगे है. इस पर आरजेडी ने कहा कि हर हाल में तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और नीतीश कुमार को एक अड्डे मार्ग खाली करना होगा. 

130 सीटों से अधिक आने की उम्मीद

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हम रियल टाइम का अपडेट ले रहे हैं. लेकिन वह अपडेट सामने नहीं आ रहा है. लेकिन हमलोगों को उम्मीद है कि 130 से अधिक सीटों पर जीतेंगे. आरजेडी की सरकार बनना तय है. 

उम्मीदवार और कार्यकर्ता परेशान मत हो

मनोज झा ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार घबराए नहीं मतगणना केंद्र पर बने रहें. शाम होते होते ही हमारी सरकार बनने जा रही है. अगली बार जीत के साथ हम लौटेंगे. भाजपा जेडीयू के यहां जो मिठाइयां बांट रही है वह राजद दफ्तर में पहुंचाने पड़ेगी. लंबे समय से इंतजार में थी कि 10 सर्कुलर बाद से कोई बड़े नेता का बयान सामने आए. ऐसे में राजद के कार्यकर्ता सुबह से जो रुझान आ रहे थे उसको देखते हुए खामोशी पसरी थी. जिसके बाद मनोज झा बाहर निकले और अपने कार्यकर्ताओं से अपील की.