1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Oct 2020 03:16:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने चुनावी कैंपेन वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बिहार में घोटाले, हत्या, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की गई है.
इस बार तेजस्वी तय
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि 15 साल में बिहार में सिर्फ बदहाली की तस्वीर हैं. चाहे वह शिक्षा हो या स्वास्थ्य सब बदहाल है. बिहार के हॉस्पिटल में इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं. 15 साल से बिहार में सिर्फ तमाशा हो रहा है. मनोज झा ने आरजेडी के चुनावी कैंपेन वीडियो को जारी किया. चुनावी वीडियो में तेजस्वी के कई फोटो और वीडियो को दिखाया गया है. कभी बाढ़ पीड़ितों से मिलते तो कभी आम आदमी की समस्या को सुनते हुए दिखाया गया है. नारा दिया गया है इस बार तेजस्वी तय है.
मनोज झा ने कहा कि इस बार तेजस्वी तय है के बारे में बिहार के लोग, बिहार के कर्मचारियों ने तय कर दिया है. मनोज झा ने बक्सर में महिला से गैंगरेप की घटना पर कहा कि इस तरह की घटना से रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस तरह की घटना रोकने में सरकार फेल हैं.
मनोझ झा ने मंजू वर्मा के विवादित बयान पर कहा कि मैं उनके सिर्फ स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. इस तरह का बयान किसी को लेकर ठीक नहीं हैं. चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ जा रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं हुआ कि आप समाज में जहर बोने का काम करें. वह बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. मनोज झा ने कहा कि आरजेडी का कल से चुनाव प्रचार अभियान शुरू होगा.