PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने धांधली का शक जताया है. इसको लेकर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर पत्र सौंपा है.
मनोज झा ने कहा है कि चुनाव के दौरान जिन लोगों को बैलट पेपर दिया जा रहा है उसका पूरा डिटेल सभी राजनीतिक दलों को दी जाए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए गए पत्र में राजद के तरफ से मनोज कुमार झा ने लिखा है चुनाव आयोग 80 साल से अधिक और कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर की व्यवस्था की है. हमें अंदेशा है कि सत्ताधारी दल इसमें धांधली कर सकती है. हमारी मांग है कि विधानसभा वार ऐसे मतदाताओं की सूची सभी राजनीतिक दलों को दिया जाए. ताकि दल के पोलिंग एजेंट इन प्रक्रियाओं में सहभागी हो सके .
मनोज झा ने लिखा है माननीय चुनाव आयोग से आग्रह है कि मतदान के बाद प्रति बूथ मतदान की कुल संख्या की सत्यापित कॉपी बूथ एजेंट को उपलब्ध कराई जाए. बीते वर्षों के अनुभव के आधार पर यह आवश्यक है कि मतगणना के समय ईवीएम में पड़े वोट और पोलिंग बूथ के वोट का मिलान किया जा सके. किसी भी विसंगति की स्थिति में पोलिंग बूथ के सत्यापित मतों को ही प्रमाणित माना जाए. चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का संरक्षक है. इसलिए इन तमाम बिंदुओं पर स्पष्ट निर्णय लें और आशंकाओं को दूर करने का कष्ट करें.