आरजेडी ने बदली भोला यादव की सीट, जानिए कहां से लड़ेंगे लालू के हनुमान

आरजेडी ने बदली भोला यादव की सीट, जानिए कहां से लड़ेंगे लालू के हनुमान

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आरजेडी अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट रही है. राजद ने लालू यादव के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव का सीट बदल दिया है. भोला यादव इसबार बहादुरपुर नहीं बल्कि हायाघाट से चुनावी मैदान में होंगे. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें पार्टी का सिंबल दिया है.


दरभंगा जिले की बहादुरपुर विधानसभा सीट से विधायक भोला यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं, जो फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव हैं. बीते दिन भोला यादव रिम्स में इलाज करवा रहे लालू यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने इसके लिए जेल प्रशासन से विशेष अनुमति ली थी. बताया जा रहा है कि वे राजद उम्मीदवारों के सिंबल पर सुप्रीमों लालू के हस्ताक्षर लेने के लिए गए थे.


चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी. मगर अभी उनकी रिहाई नहीं हो पाएगी. जब तक दुमका कोषागार मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.