MLC बनते ही सुनील सिंह ने जेल मैनुअल की उड़ाई धज्जियां, परमिशन के बगैर लालू से की मुलाकात

MLC बनते ही सुनील सिंह ने जेल मैनुअल की उड़ाई धज्जियां, परमिशन के बगैर लालू से की मुलाकात

RANCHI : बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते हैं रिम्स में लालू यादव का दरबार सजने लगा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भले ही चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता होकर रिम्स में इलाज करा रहे हों लेकिन झारखंड में सहयोगी दल की सरकार होने से वह बेहद रिलैक्स हैं। लालू से मुलाकात करने वालों का रिम्स में तांता लगा हुआ है। आरजेडी के नवनिर्वाचित विधान पार्षद सुनील सिंह ने जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाते हुए गुरुवार को लालू यादव से मुलाकात की। 


एमएलसी बनने के बाद पहली बार लालू यादव से मिलने पहुंचे सुनील सिंह ने जेल प्रशासन से मुलाकात के लिए अनुमति नहीं ली थी बावजूद इसके वह रिम्स पहुंचे और तकरीबन 2 घंटे तक लालू यादव के साथ रहे। आरजेडी सुप्रीमो से मुलाकात करने वालों में एमएलसी सुनील सिंह के अलावे परसा के पूर्व विधायक छोटेलाल राय भी शामिल थे इन दोनों नेताओं ने घंटों तक लालू यादव के कमरे में वक्त बिताया लेकिन जब बाहर निकले तो मीडिया के सवाल से भागने लगे सुनील सिंह लालू यादव के साथ 2 घंटे तक बैठ कर बाहर निकले लेकिन मीडिया ने जब सवाल किया तो वह अपने रिश्तेदार से मुलाकात का हवाला देने लगे लेकिन बाद में उन्होंने इस बात को कबूल किया कि वह आरजेडी सुप्रीमो से मिल कर आए हैं सुनील सिंह ने कहा कि लालू यादव की तबीयत स्थिर है 



झारखंड में हेमंत सरकार बनने के बाद लगातार जेल मैनुअल की अनदेखी हो रही है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स में रहकर बेहिचक किसी से मुलाकात कर रहे हैं। पिछले दिनों अपने जन्मदिन के मौके पर लालू यादव वीडियो कॉल के जरिए परिवार वालों से जुड़े नजर आए थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जेडीयू ने इस मामले में हेमंत सरकार को पत्र लिखते हुए जेल मैनुअल का पालन कराने की मांग भी की थी लेकिन बावजूद इसके सरकार ने जेल मैनुअल की अनदेखी करते हुए लालू यादव को पूरी छूट दे रखी है।