PATNA : पिछले दिनों जीएसटी कमिश्नर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करवाने वाले आरजेडी एमएलसी सुबोध राय आजकल नई परेशानी का सामना कर रहे हैं। दरअसल सुबोध राय अपनी जमीन का दाखिल खारिज नहीं होने से परेशान हैं। बुधवार को उन्होंने वैशाली जिले में दाखिल खारिज के मामलों के निपटारे में देरी का मुद्दा उठाया तो यह हकीकत सामने आ गई।
विधान परिषद में सुबोध राय ने प्रश्नोत्तरकाल के अंदर यह मामला उठाया तो भू राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने दाखिल खारिज के मामलों में देरी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया में तकनीकी परेशानी को कारण बताता। मंत्री जी के इस जवाब से आरजेडी एमएलसी संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने खुद अपने मामले का जिक्र करते हुए कहा कि फरवरी में दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद अब तक उनकी जमीन का मामला लटका पड़ा है।
सुबोध राय के इस खुलासे के बाद सभापति हारून रशीद ने मंत्री रामनारायण मंडल को मामले को गंभीरता से देखने को कहा। मंत्री ने भी भरोसा दिलाया कि वह इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।