PATNA: लालू परिवार में चल रहा हाईवोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक के बाद एक हर दिन बहू ऐश्वर्या और राबड़ी देवी पर नये-नये आरोप लग रहे हैं. बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बहू ऐश्वर्या राय के बीच तकरार बढ़ता ही जा रहा है. लालू परिवार ने अब बहू के खिलाफ घटिया हथकंडा अपनाया है. RJD विधायक से ऐश्वर्या राय पर केस कराया गया है.
आरोप है कि बहू ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी पर डंडे से हमला किया है. इस मामले में आरजेडी के विधायक शक्ति सिंह यादव ने लालू परिवार की बहू ऐश्वर्या राय के खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया है. आरजेडी विधायक शक्ति सिंह यादव ने पटना के सचिवालय थाने में ऐश्वर्या राय के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. सचिवालय थाना की पुलिस ने कांड संख्या 327/19 के रूप में ऐश्वर्या राय के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. शक्ति सिंह यादव ने पुलिस को बताया कि उनके सामने ही ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर डंडे से हमला किया और उनके साथ दुर्व्यव्हार भी किया. विधायक ने दावा किया कि इस दौरान राबड़ी देवी को काफी चोटें आई.
आपको बता दें कि इससे पहले ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी, ननद मीसा भारती और पति तेजप्रताप पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था. राबड़ी देवी के खिलाफ ऐश्वर्या राय ने जो मामला दर्ज करवाया है उसमें गैर जमानती धाराओं को भी जोड़ा गया है. राबड़ी, मीसा भारती और तेजप्रताप पर दहेज उत्पीड़न की धारा 498 'A' गैर जमानतीय धारा है. इसमें कम से तीन साल की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है.