राजद में टिकट लेने के लिए मची होड़, एक सीट के लिए बायोडाटा लेकर पहुंचे 9 उम्मीदवार

राजद में टिकट लेने के लिए मची होड़, एक सीट के लिए बायोडाटा लेकर पहुंचे 9 उम्मीदवार

PATNA: राजद दफ्तर में कोविड-19 संकट के बीच भी चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ रही है लोग हाथों में रंग बिरंगे बायोडाटा लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पास अपनी उम्मीदवारी के लिए मजबूत दलीलें दे रहे हैं. पिछले कई दिनों से प्रदेश अध्यक्ष पार्टी दफ्तर खुद कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए नहीं आ रहे थे. सोमवार से प्रदेश अध्यक्ष के प्रदेश कार्यालय आते ही प्रदेशभर से टिकटार्थियों की भीड़ ने मजमा लगाना शुरू कर दिया है.


11 विधानसभा से 1010 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करने के लिए तेजस्वी के पास पहुंच रहे हैं. हालांकि बिहार के कई जिलों से आए उम्मीदवारों को पूरा भरोसा है कि पार्टी उनकी काबिलियत को देखते हुए अपना उम्मीदवार बनाएगी. हालांकि एक ही विधानसभा से कई उम्मीदवारों के एक साथ पार्टी दफ्तर पहुंचने पर इनका कहना है कि हम में से जो बेहतर हो पार्टी उसे टिकट देगी तो हम मिलकर जिताएंगे लेकिन बाहरी कोई अगर आता है तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और उसको अंजाम भुगतना होगा.


हालांकि प्रदेशभर से आए राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि अबकी बार जनता ने मूड बना लिया है तेजस्वी की सरकार बनने वाली है वही राजद कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि वैकेंसी केवल राजद में ही है बाकी जेडीयू भाजपा में तो सन्नाटा पसरा हुआ है क्योंकि वहां कोई जाना ही नहीं चाहता है जबकि राजद के साथ पूरे बिहार के लोगों का भरोसा जुड़ गया है. ऐसे में सभी चाहते हैं कि उनको राजद का टिकट मिला हालांकि चुनावी साल में सभी दफ्तरों में लेकर घूमने वाले लोगों की भी कम नहीं दिखती है.