ब्रेकिंग न्यूज़

₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल

राजद में चाटुकार लोगों की तरक्की होती है, बोले चेतन आनंद... मेहनती लोग तो पाला बदलने को मजबूर हैं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 Feb 2024 05:42:09 PM IST

राजद में चाटुकार लोगों की तरक्की होती है, बोले चेतन आनंद... मेहनती लोग तो पाला बदलने को मजबूर हैं

- फ़ोटो

PATNA: बिहार की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। NDA और महागठबंधन के खाते में 3-3 सीटे हैं। जेडीयू से संजय झा और बीजेपी से भीम सिंह, धर्मशीला गुप्ता ने दो दिन पहले अपना नामांकन दाखिल किया था। वही महागठबंधन से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी नामांकन कर चुके है। वही राजद कोटे से दो उम्मीदवार मनोज झा और संजय यादव ने आज नामांकन दाखिल किया है। 


इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, आलोक कुमार मेहता समेत आरजेडी के अन्य नेता मौजूद थे। संजय यादव और मनोज झा के नामांकन के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे व शिवहर के विधायक चेतन आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर हमला बोला है। 


चेतन आनंद ने लिखा है कि "हमने तो पहले ही कहा था की RJD पार्टी में सिर्फ फिटकरी झा जैसे नॉन पोलिटिकल लोग एवं अन्य चाटुकार लोग की प्रगति होती है। मेहनती लोगों तो पाला बदलने पर मजबूर है। राज्यसभा की सीट का असली हक़दार भाई बिरेंद्र, अब्दुल बारी सिद्दीकी या हीना साहिब जैसे सिनियर लोगों को होना चाहिए था। #RJD_Rajya Sabha क्या बिहार में यादवों की कमी थी जो हरियाणा सें भाड़े पर लाकर राज्यसभा पहुंचाया जा रहा है??


वही चेतन आनंद पर मनोज झा ने कहा कि चेतन अच्छे लड़के हैं। यदि वह मुझ पर कुछ बोलते हैं तो मुझे कोई एतराज नहीं है। मेरे लिए वह पास्ट चैप्टर था। मैंने प्रेमचंद पर आधारित एक कविता पढ़ा था जिसमें मैंने यह भी कहा था कि मेरे अंदर भी एक ठाकुर है। मेरे लिए यह मायने नहीं रखता है। मैं उनको शुभकामना देता हूं कि जहां रहे अच्छे से रहे।


बता दें कि मनोज झा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है इसलिए उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजा जा रहा है। वही हरियाणा के रहने वाले संजय यादव राजद नेता तेजस्वी यादव के साथी और उनके पीए हैं। वे तेजस्वी यादव के सलाहकार के तौर पर काम करते हैं। तेजस्वी यादव का सारा काम वही देखते हैं। संजय यादव लंबे समय से तेजस्वी के साथ जुड़े हुए हैं। 


वो राजद और तेजस्वी के सोशल मीडिया को देखते हैं। तेजस्वी संजय यादव को राज्यसभा भेज रहे हैं। उनकी पार्टी राजद ने अहमद अशफाक करीम के स्थान पर संजय यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की उपस्थिति में आज मनोज झा और संजय यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया है।