PATNA: दिल्ली प्रवास से पटना आने के बाद तेजस्वी यादव नीतीश सरकार के खिलाफ एक्शन में हैं. चाहे लॉ एंड ऑर्डर का मामला हो या राजधानी में अतिक्रमण हटने का मामला हो. इन सारे मौकों पर उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अब तेजस्वी अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची के दौरे पर हैं लेकिन इस बीच तेजस्वी ने अनंत सिंह मामले पर राज्य सरकार की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
तेजस्वी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विवेका पहलवान के रिश्तेदार खुलेआम एके 47 लहरा रहे हैं लेकिन राज्य की पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अनंत सिंह पर हो रही कार्रवाई को लेकर भी उन्होंने जेडीयू सांसद ललन सिंह पर सवाल उठाए.
https://youtu.be/jM98FKOdjzU
इस दौरान तेजस्वी ने सरकार पर सृजन घोटाला मामले को लेकर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि सीएम के नजदीकी लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने चमकी बुखार मामले पर सीएम नीतीश से इस्तीफा मांगा. छपरा में पिछले दिनों एक पुलिस अधिकारी और एक जवान की हत्या को कानून और व्यवस्था के मसले से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में जितने भी आरोपी हैं उन सारे लोगों के संबंध सीएम नीतीश कुमार से हैं.
पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट