PATNA: बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद तेजस्वी यादव को बिहार की जनता की याद आई है। कुर्सी जाने के बाद तेजस्वी अब जनता के बीच जाएंगे और ‘जन विश्वास यात्रा’ के जरिए लोगों को बताएंगे कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार में उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या-क्या काम किए।
इसके साथ ही साथ तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासघात की पोल भी लोगों के सामने खोलेंगे और बताएंगे कि कैसे उनके साथ खेल किया गया और उनके विधायकों को किस तरह से तोड़ने की कोशिश की गई। 20 फरवरी से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान नीतीश कुमार और बीजेपी तेजस्वी के निशाने पर होंगे।
आरजेडी की तरफ से तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा को लेकर पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। आरजेडी की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, तेजस्वी यादव आगमी 20 फरवरी से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। मुजफ्फरपुर के सकरी से तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे जो विभिन्न जिलों से होती हुई यह यात्रा 01 मार्च को लखीसराय में समाप्त होगी। जिसके बाद उसी दिन तेजस्वी यादव पटना लौटेंगे। जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम कौन-कौन जिले में पहुंचेगी जानिए...