राजद की बैठक में आगबबूला हुईं कांति सिंह, मंच पर बोलने का मौका नहीं मिलने पर खरी-खोटी सुनाई

राजद की बैठक में आगबबूला हुईं कांति सिंह, मंच पर बोलने का मौका नहीं मिलने पर खरी-खोटी सुनाई

PATNA : राजद के राज्य परिषद की बैठक में उस वक्त हंगामा मच गया, जब पूर्व सांसद कांति सिंह आगबबूला हो उठीं. कार्यक्रम के दौरान गुस्से से लाल-पीला पूर्व सांसद ने पार्टी नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई. दरअसल, राजद विधायकों को सदन में जाने के लिए देरी हो रही थी, इसलिए मंच संचालक ने अन्य नेताओं से माफी मांगते हुए सीधे राजद के निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को बुलाया. इसपर कांति सिंह भड़क उठीं. 


राजद के राज्य परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची कांति सिंह ने मंच संचालक चितरंजन गगन को खूब सुनाया. उन्होंने कहा कि मैं माफी नहीं दूंगी. आप आधी आबादी को बोलने का मौका क्यों नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण हैं, ऐसे में चितरंजन गगन हमें छोड़ नहीं सकते हैं. 


कार्यक्रम में हुए इस विवाद के बाद पार्टी नेताओं ने कांति सिंह को मंच पर आकर बोलने का आग्रह किया. जिसके बाद पूर्व सांसद ने राज्य परिषद की बैठक को संबोधित की. मंच संचालक चितरंजन गगन ने विधायकों को विधानसभा जाने का हवाला देते हुए कहा था कि समय की कमी को देखते हुए मैं प्रदेश अध्यक्ष को बोलने के लिए मंच पर आमंत्रित करता हूँ.