RJD के हैं तीन जमाई!, विजय सिन्हा बोले- इनके खिलाफ खुलकर संघर्ष करेगी बीजेपी

RJD के हैं तीन जमाई!, विजय सिन्हा बोले- इनके खिलाफ खुलकर संघर्ष करेगी बीजेपी

ARA: बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले दो सप्ताह के भीतर भोजपुर में करीब 10 लोगों की हुई हत्या को लेकर विजय सिन्हा ने सरकार पर जमकर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार को आरा पहुंचे और अपराधियों की गोली के शिकार हुए जेडीयू नेता के भतीजे के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी के खिलाफ जोरदार हमला बोला। विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि आरजेडी के तीन जमाई है, आतंकवादी, अपराधी और भ्रष्टाचारी और बीजेपी राजद के इन तीन जमाइयों के खिलाफ खुलकर संघर्ष करेगी।


विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि आरजेडी ने कभी सीबीआई और ईडी को बीजेपी का जमाई बताया था लेकिन आरजेडी के लोगों को पता होना चाहिए की सीबीआई और ईडी की देश में कितनी बड़ी भूमिका है। उन्होंने आतंकवादी, अपराधी और भ्रष्टाचारी को आरजेडी का जमाई बताया। तेजस्वी पर हमला बोलते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि उनके पिता के जंगलराज से बिहार को मुक्त कराया था और अब उनके गुंडाराज से भी बिहार को मुक्त करेंगे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला और नेभोजपुर समेत बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर खूब बरसे।


उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो महापाप किया है उसके लिए बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करने वाली है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि एनडीए ने नीतीश कुमार को उस जंगलराज के खिलाफ नेता बनाया था लेकिन वे आज उसी जंगलराज की गोद में जाकर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने अपनी मेहनत से जिताया था लेकिन वे सबकुछ भूल चुके हैं। यह लड़ाई अब सड़क से सदन तक चलेगी। आरजेडी के तीन जमाई आतंकवादी, अपराधी और भ्रष्टाचारी से बिहार की जनता खुलकर लड़ाई लड़ने का काम करेगी।