RJD के एक औऱ MLA ने नीतीश की यात्रा पर हमला बोला: प्रखंड से लेकर सचिवालय तक सिर्फ भ्रष्टाचार, किसका समाधान करेंगे सीएम

RJD के एक औऱ MLA ने नीतीश की यात्रा पर हमला बोला: प्रखंड से लेकर सचिवालय तक सिर्फ भ्रष्टाचार, किसका समाधान करेंगे सीएम

PATNA: बिहार के महागठबंधन की गांठें एक-एक कर खुलने लगी हैं. सुधाकर सिंह के बाद अब राजद के एक और विधायक ने नीतीश कुमार की यात्रा पर हमला बोला है. राजद के विधायक विजय मंडल ने सूबे में भ्रष्टाचार से लेकर किसानों की परेशानी पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को पहले इनका समाधान करना चाहिये।


क्या बोले राजद विधायक

दिनारा से राजद विधायक विजय मंडल ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार को सलाह देंगे कि पहले अफसरों पर लगाम लगाइये तब दूसरा काम कीजियेगा. बिहार में प्रखंड से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार में डूबा है. किसानों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है. उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है. किसानों को खेती के लिए यूरिया नहीं मिल रहा है. और नीतीश जी समाधान यात्रा पर निकले हैं. किसका समाधान करने निकले हैं नीतीश कुमार. उन्हें पहले इन बातों का समाधान करना चाहिये।


जाहिर है राजद के विधायकों का आक्रोश अब फूटने लगा है. इससे पहले राजद के विधायक सुधाकर सिंह किसानों की समस्याओं से लेकर भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार पर सीधा हमला कर रहे हैं. तेजस्वी यादव बार-बार ये कह रहे हैं कि वे नीतीश कुमार पर आरोप बर्दाश्त नहीं करेंगे. लेकिन इसके बावजूद सुधाकर सिंह खामोश नहीं हो रहे हैं. सुधाकर सिंह हर मंच से किसानों की समस्या को उठा रहे हैं और उसके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार करार दे रहे हैं. वे नीतीश कुमार को ही बीजेपी का एजेंट करार दे रहे हैं।


राजद विधायकों में भारी नाराजगी

अब राजद के दूसरे विधायक ने भी भ्रष्टाचार से लेकर किसानों की समस्याओं पर नीतीश कुमार को आइना दिखाया है. सूत्र बता रहे हैं कि ज्यादातर राजद विधायक मौजूदा सरकार से भारी नाराज हैं. उन्हें क्षेत्र में जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है. उधर तेजस्वी औऱ लालू सत्ता मोह में कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. लालू औऱ तेजस्वी विधायकों को कार्रवाई का डर दिखा रहे हैं. लेकिन अब आक्रोश फूटने लगा है. जाहिर है तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।