PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच कई उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं, लेकिन लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं.
हायाघाट से उम्मीदवार थे भोला
भोला यादव हायाघाट से आरजेडी के टिकट पर खड़े, लेकिन यहां से बीजेपी के रामचंद्र प्रसाद चुनाव जीत गए हैं. चुनाव से पहले भोला यादव पर एक प्रत्याशी ने धमकी देने का भी आरोप लगाया था. भोला यादव की सीट तेजस्वी यादव ने इस बार बदल दी थी. पहले भोला यादव बहादुरपुर से चुनाव लड़ते थे, लेकिन इस बार उनको हायाघाट से चुनाव लड़ाया गया.
अब्दुल बारी सिद्दीकी
आरजेडी के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी चुनाव हार गए हैं. उनको केवटी से बीजेपी के मदन मुरारी हरा दिए है. अब्दुल बारी सिद्दीकी की भी सीट तेजस्वी यादव ने इस बार बदल दी थी. वह पहले अलीनगर से चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे थे, लेकिन इस बार उनको केवटी से तेजस्वी यादव ने चुनाव मैदान में उतारा था. अब तक दो आरजेडी के दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं.