PATNA : महागठबंधन में आरजेडी और हम के बीच चल रही तकरार और तल्ख हो गई है. मांझी के बयान से भड़के राष्ट्रीय जनता दल ने अब खुला हमला बोल दिया है. आरजेडी विधायक के भाई वीरेंद्र ने कहा है कि महागठबंधन में ब्लैकमेल करने वाले लोगों को जल्द ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.
आरजेडी विधायक ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल ने उन लोगों की पहचान कर ली है जो महागठबंधन को तोड़ना चाहते हैं. विधानसभा चुनाव के पहले तिकड़म बाजी करने वाले ऐसे लोगों की नहीं चलेगी. भाई वीरेंद्र ने कहा है कि लालू यादव विपक्ष के बड़े नेता हैं और बिहार में विपक्षी दलों को वोट लालू के ही चेहरे पर मिलता है. ऐसे में जो लोग सीट शेयरिंग और बाकी चीजों के लिए ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं उन्हें जल्द बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.
उधर आरजेडी के इस हमले पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी पलटवार किया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि किसी भी गठबंधन के अंदर अपने हक की आवाज उठाना ब्लैकमेलिंग नहीं है. दानिश रिजवान ने कहा है कि हम विधानसभा चुनाव के पहले कोआर्डिनेशन कमेटी और सीट शेयरिंग की बातों को संस्था से सुलझा लेना चाहते हैं. जीतन राम मांझी दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करने वाले हैं और 25 जून की डेडलाइन के पहले पार्टी इस मसले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.