RJD के बाद NDA में शामिल HAM ने भी बंद का किया समर्थन, मांझी बोले.. ‘हम’ देश के युवाओं के साथ

RJD के बाद NDA में शामिल HAM ने भी बंद का किया समर्थन, मांझी बोले.. ‘हम’ देश के युवाओं के साथ

PATNA: अग्निपथ स्कीम को लेकर देश में मचे बवाल के बाद बिहार में इस स्कीम को वापस लेने की मांग उठने लगी है। आरजेडी, जेडीयू समेत लगभग सभी दलों ने केंद्र सरकार से इस स्कीम को वापस लेने की मांग की है। अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने 18 जून को बिहार बंद बुलाया है। आरजेडी और वामदलों के बिहार बंद को समर्थन दिए जाने के बाद सरकार की सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी बिहार बंद को अपना सैद्धांतिक समर्थन दे दिया है।


बिहार में एनडीए के सहयोगी दल HAM के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। मांझी ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा देश के युवाओं के साथ है। जीतनराम मांझी ने कहा है कि हम पार्टी 18 जून को बुलाए गए बंद का सैद्धांतिक समर्थन करती है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे शांति बनाए रखे।


जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘ अग्निपथ योजना को लेकर HAM देश के युवाओं के साथ है। HAM किसी भी तरह की हिंसा की पक्षधर नहीं है। इसलिए देश के युवाओं से आग्रह है कि आप शांति बनाए रखें। युवा एंव राष्ट्रहित में हमारी पार्टी 18 जून 2022 को युवाओं द्वारा बुलाई गए बिहार बंद को सैद्धांतिक तौर पर समर्थन करती है।