RJD कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, जवाब में पत्थरबाज़ी

RJD कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, जवाब में पत्थरबाज़ी

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना के डाकबंगला चौराहे से आ रही है. जहां विधानसभा का घेराव करने निकले आरजेडी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. बड़ी तादाद में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी के कार्यकर्ता विधानसभा घेरने निकले थे. जेपी गोलंबर के पास से पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग को इन्होंने तोड़ दिया था, लेकिन डाक बंगला चौराहे पर इस विधानसभा मार्च को पुलिस ने रोक लिया. सबसे पहले यहां वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस पर आरजेडी कार्यकर्ताओं की तरफ से पत्थरबाजी भी की गई है.


आरजेडी के विधानसभा मार्च के दौरान पूरा डाक बंगला इलाका क्षेत्र में तब्दील होता दिखा है. पुलिस से आरजेडी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक रही है. जबकि आरजेडी कार्यकर्ता बैरिकेटिंग को पलटते हुए आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं पुलिस और आरजेडी के कार्यकर्ता आमने-सामने हैं.