PATNA : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का आज यानी मंगलवार को दूसरा जनता दरबार लगाया जाएगा। पिछले मंगलवार से ही इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी और आज आरजेडी के दो मंत्री क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान भी करेंगे। आज के जनता दरबार में सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव और आपदा प्रबंधन मंत्री मो. शाहनवाज मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें, पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे तक दोनों मंत्री लोगों की समस्या सुनेंगे। मंत्री से मिलने वालों को आज यानी 29 नवम्बर को हीं पहले पार्टी ऑफिस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच खुद उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद हीं उन्हें बारी-बारी से मंत्री से मिलने के लिए बुलाया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार यानी 22 नवम्बर को भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता और आईटी मंत्री इसराइल मंशुरी राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले थे। दोनों मंत्रियों ने कई शिकायतों को नोट किया और फिर उसका निदान भी किया गया। हालांकि पिछली बार फरियादियों के बीच हंगामे की भी खबर सामने आई थी। यही वजह है कि अब रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी फरियादी को मंत्री से मिलने का मौका नहीं मिलेगा।