राजद-जेडीयू के जुबानी जंग पर भड़के दीपांकर, कहा..बयानबाजी बंद कर बनाए कोऑर्डिनेशन कमिटी

राजद-जेडीयू के जुबानी जंग पर भड़के दीपांकर, कहा..बयानबाजी बंद कर बनाए कोऑर्डिनेशन कमिटी

PATNA: राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच चल रहे जुबानी जंग पर रोक लगाने की मांग लेफ्ट पार्टी ने की है। भाकपा माले (CPIML) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इस तरह की बयानबाजी को बंद करने की मांग की। कहा कि महागठबंधन में विवादित मुद्दों पर चर्चा के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए।


गौरतलब है कि कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने की मांग पहले भी महागठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने की थी। अब यह मांग लेफ्ट कर रही है। भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की है।


बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा माले आगामी 15 फरवरी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल रैली करने वाली है। इस रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत देश के अन्य विपक्षी दलों को भी  निमंत्रण भेजा गया है। 15 फरवरी से 20 फरवरी तक राजधानी पटना में कम्युनिस्ट पार्टी का महाधिवेशन चलेगा। इसकी तैयारी भी की जा रही है।