अचानक RJD दफ्तर पहुंचे तेजस्वी, गुरुवार को बीमार होने की आयी थी खबर

अचानक RJD दफ्तर पहुंचे तेजस्वी, गुरुवार को बीमार होने की आयी थी खबर

PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंचे हैं। तेजस्वी यादव का आरजेडी कार्यालय पहुंचना वैसे तो कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि चुनाव वक्त है और इससे पहले तेजस्वी यादव लगातार पार्टी दफ्तर जाते रहे हैं। यहीं से कई प्रेस काॅन्फ्रेंस भी उन्होंने की है लेकिन आज तेजस्वी यादव के पार्टी दफ्तर पहुंचने पर लोगों को थोड़ी हैरानी जरूर हुई है क्योंकि कल उनके बीमार होने की खबर सामने आयी थी।


तेजस्वी यादव के निजी सहायक संजय यादव कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। बताया जा रहा था कि पीए संजय यादव में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से हीं तेजस्वी ने लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया है और बायोडाटा लेकर राबड़ी आवास पहुंचने वाले टिकटों के दावेदार या फिर तेजस्वी से मुलाकात की चाहत लेकर राबड़ी आवास पहुंचने वाले आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता मायूस लौट रहे हैं लेकिन अब से थोड़ी देर पहले तेजस्वी यादव पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं।


आज हीं वामदलों के नेता भी आरजेडी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की थी और मुलाकात के बाद यह दावा किया कि वे मजबूती से आरजेडी के साथ खड़े हैं। तीन दिनों के भीतर जगदानंद सिंह से वामदलों की यह दूसरी मुलाकात थी। बहरहाल तेजस्वी के पार्टी दफ्तर पहुंचने से आरजेडी दफ्तर के बाहर मंडराने वाले टिकटार्थियों की निराशा कुछ जरूर कम हुई होगी।