RJD उम्मीदवार पर FIR का आदेश, पार्टी का सिंबल लेकर पहुंचे थे मतदान करने

RJD उम्मीदवार पर FIR का आदेश, पार्टी का सिंबल लेकर पहुंचे थे मतदान करने

PATNA: आरजेडी उम्मीदवार मतदान करने के लिए अपने बूथ पर पार्टी का सिंबल लगाकर गए थे. सिंबल लगाकर ही मतदान किया और मीडिया के बात की. जिसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है और डीएम को केस दर्ज करने का आदेश दे दिया हैं. 

जोकीहाट से उम्मीदवार हैं सरफराज

जिस आरजेडी उम्मीदवार पर चुनाव आयोग ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है वह अररिया के जोकीहाट से उम्मीदवार सरफराज अहमद हैं. वह आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. अररिया के डीएम ने कहा कि यह आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

बड़े और छोटे भाई आमने-सामने

सरफराज आलम के पिता तस्लीमुद्दीन का 2017 में निधन हो गया. 2018 में लोकसभा उप चुनाव हुआ तो सरफराज आलम चुनाव जीतकर सांसद बने. जोकीहाट विधानसभा उप चुनाव में उनके छोटे भाई शाहनवाज आलाम चुनाव जीत गए. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में वह सरफराज चुनाव हार गए. अब फिर से जोकीहाट विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उनके छोटे भाई जो विधायक थे वह अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों भाई जोकीहाट से आमने-सामने है.