PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव टालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी याचिका खारिज हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह बिहार में चुनाव को नहीं टाला जा सकता। चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद आरजेडी की प्रतिक्रिया सामने आयी है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। इस पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं कर सकते हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से यह साफ हो गया है कि अब इलेक्शन कमीशन को पूरी व्यवस्था करनी होगी।
कोरोना महामारी के बीच लोग चुनाव में हिस्सा ले सकें। वैसे भी राजद सुनाव के लिए अब पूरी तरह तैयार है। चुनाव कभी भी होंगे एनडीए की नाव डूबने वाली है हय स्पष्ट हो गया है कि इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग को यह व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी कि बिहार में संकट के समय सभी लोगों को मतदान केन्द्र तक लाया जा सके।
आपको बता दें कि बिहार की तमाम विपक्षी पार्टिंया कोरोना और बाढ़ जैसे संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव टालने की मांग कर रही थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई बार कहा था कि बिहार में लाशों के ढेर पर चुनाव नहीं होने चाहिए। दूसरी तरफ जेडीयू बीजेपी की सहयोगी लोजपा के सुप्रीमो चिराग पासवान भी चुनाव टालने के पक्ष में थे। चिराग पासवान ने कहा था कि अगर संकट के बीच चुनाव होते हैं तो बिहार की एक बड़ी आबादी को खतरे में झोंकने जैसा होगा।