राजद विधायक दल की बैठक के बाद बोले आलोक मेहता, ठेका पर देश की सुरक्षा नहीं चलेगी

राजद विधायक दल की बैठक के बाद बोले आलोक मेहता, ठेका पर देश की सुरक्षा नहीं चलेगी

PATNA: राजद के वरिष्ठ नेता व विधायक आलोक मेहता के आवास पर आज बुलायी गयी राजद विधायक दल की बैठक संपन्न हो गयी। बैठक में मानसून सत्र की रणनीति बनाने पर चर्चा की गयी। वही इस बात की भी चर्चा हुई की विपक्ष जनहित से जुड़े मामले को मजबूती के साथ सदन में रखेगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजद जनहित के मुद्दों पर सड़क से सदन तक निरंतर संघर्षरत है। इस फासीवादी दौर में हम बिना अंजाम की परवाह किए निडरता व मुखरता से सरकार की जनविरोधी नीतियों और निर्णयों का विरोध कर लोकतंत्र में लोक का विश्वास बहाल कर इसे और समृद्ध कर रहे है।


बैठक खत्म होने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता व विधायक आलोक मेहता ने मीडिया से बीतचीत करते हुए कहा कि राजद विधानमंडल की बैठक संपन्न हो गयी है। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। कार्यस्थगन का प्रस्ताव जो आज सदन मे रखा गया था उस पर भी चर्चा हुई।


उन्होंने कहा कि यदि सरकार के किसी फैसले से युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है तो स्वभाविक है कि हम प्रतिपक्ष में रहकर इसकी भूमिका निश्चित रूप से अदा करना चाहेंगे। अग्निपथ स्कीम के विरोध में महागठबंधन के सदस्यों ने राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था। 


उन्होंने कहा कि अग्निपथ की आड़ में हजारों बेगुनाह नौजवानों पर कार्रवाई की गयी। उन्हें घर से उठा लिया गया। हम छात्रों के साथ हैं हम निश्चित रूप से उन सवालों को उठाएंगे। जनहित से जुड़े मामलों को वे सदन में रखेंगे। सबसे ज्वलंत मुद्दा अग्निपथ है। नौजवानों को सरकार सिनेमा दिखा रही है। अग्निपथ के मुद्दे को हम मरने नहीं देना चाहते। युवाओं के साथ ज्यादती हो रही है देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। ठेका पर देश की सुरक्षा नहीं चलेगी। 


वही आलोक मेहता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने बैठक में कहा है कि जितने लोगों ने राजद को वोट दिया उतने लोगों को यदि सदस्य बना ले तो हमारे पास सदस्यों की संख्या करोड़ से ऊपर होगी। एक मोटिवेशन बातें हमारे नेता ने कही है। सारे विधायक उससे मोटिवेटेड हैं इससे सदस्यता अभियान में तेजी आएगी।