पोस्टर वार में मंत्री नीरज की एंट्री, RJD को बताया चरवाहा विद्यालय वालों की पार्टी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jan 2020 10:02:14 AM IST

पोस्टर वार में मंत्री नीरज की एंट्री, RJD को बताया चरवाहा विद्यालय वालों की पार्टी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में पोस्टरवार की सियासत जारी है. जेडीयू और आरजेडी के बढ़ 15 साल बनाम 15 साल का पोस्टर वार जारी है. राजद के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा गया. अब इस पोस्टर की मंत्री नीरज कुमार खिल्ली उड़ा रहे हैं. मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर राजद के ऊपर आरोप लगाया कि आरजेडी चरवाहा विद्यालय का आतंक फैला रही है. उनको शाब्दिक ज्ञान भी नहीं है.


चरवाहा विद्यालय के जनक हैं लालू
दरअसल राजद की ओर से लगाए गए पोस्टर में टोकरी और नीति (टोकड़ी, निति) गलत लिखा गया था. जिसको लेकर नीरज कुमार सवाल खड़ा कर रहे हैं. नीरज कुमार ने अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि लालू यादव रांची के होटवार जेल में बंद हैं. राजद सुप्रीमो चरवाहा विद्यालय के जनक हैं. नीरज ने कहा कि जिनको शाब्दिक ज्ञान नहीं है. वो राजनीतिक प्रवचन दे रहा है.




पोस्टर में शाब्दिक गलतियां
जदयू ने अपने पोस्टर में ‘हिसाब दो-हिसाब लो’ लिखा था. उसके बाद राजद की ओर से आधिकारिक पोस्टर जारी किया गया. जिसपर लिखे दो शब्दों में त्रुटियां थीं. मंत्री नीरज ने कहा कि अधिकृत पोस्टर जारी किया गया है. लेकिन उनको ज्ञान नहीं है. राजद ज्ञान का चोंच फैला रही है. आरजेडी की चोंच में अशिक्षा, अपराध, चरवाहा विद्यालय, नरसंहार और आपराधिक गुंडों की राजनीत रही है. बता दें कि राजद ने अपने जवाबी पोस्टर में ‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा’ लिखा था.


केंद्र और राज्य सरकार पर हमला
‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा’ जो पोस्टर राजद ने जारी किया है. उसमें केंद्र और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला गया है. राम-मंदिर, कालाधन और 15 लाख के वादे का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया गया है. वहीं, नीतीश सरकार के ऊपर भरोसा, सुरक्षा, रोजगार और छात्रवृति को लेकर निशाना साधा गया है.