रिया के कॉल डिटेल आई सामने, 5 दिन में सुशांत को किए थे 25 कॉल

रिया के कॉल डिटेल आई सामने, 5 दिन में सुशांत को किए थे 25 कॉल

DESK : दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर रोज कई नए खुलासे हो रहे हैं. सुशांत के परिवार के आरोप के बाद अब उनके फैंस की भी नजर रिाया चक्रवर्ती पर जमी हुई है. अब रिया की कॉल डिटेल सामने आई है. 

जिसमें यह खुलाशा हुआ है कि सुशांत 20 से 24 जनवरी 2020 के बीच अपनी बहन रानी से मिलने चंडीगढ़ गए थे. तब रिया ने 5 दिनों में  उन्हें 25 कॉल्स किए थे.  परिजनों के अनुसार रिया हर बार उन्हें चड़ीगढ़ से वापस आने के लिए ब्लैकमेल किया करती थीं. 


खबर के मुताबिक सुशांत ने नवम्बर में बहन से मदद मांगने के लिए कॉल किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बहन के साथ चंडीगढ़ जाने  का टिकट भी बुक कर लिया था. लेकिन रिया ने ब्लैकमेल किया और उन्हें रुकने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने फिर से दिसंबर में अपनी बहन को कॉल कर मदद करने की बात कही थी. जनवरी में वे अपनी बहन के यहां गए थे, जहां 3 से 4 दिनों के अंदर रिया ने उन्हें 25 बार कॉल किए थे.