1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Mar 2021 05:15:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बाढ़ जिला संगठन के द्वारा रूपस महाजी 17 बीघा बख्तियारपुर में किसान सम्मलेन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में भाजपा के युवा राष्ट्रीय नेता ऋतुराज सिन्हा ने किसानों को संबोधित किया.
ऋतुराज सिन्हा ने अपने संबोधन में एक तरफ जहां विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ की. ऋतुराज ने कहा कि विपक्ष येन केन प्रकरण द्वारा किसानों को गुमराह करने की कोशिश में जुटा हुआ है लेकिन देश के किसान समझदार हैं, उन्हें जागरूक रहने की जरूरत है, भ्रमित होने की नहीं.

ऋतुराज ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के न सिर्फ सिपाही हैं बल्कि उनके बहुत बड़े फैन भी हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. देश भर में MSP को लेकर हो रहे बवाल पर ऋतुराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ समर्थन मूल्य जारी रखने की बात की है बल्कि हर वर्ष इसमे वृद्घि करने का भी एलान किया है.