PATNA: ऋषि कपूर के निधन के बाद सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. सीएम नीतीश ने कहा कि उनके निधन से हिन्दी सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. वे एक उत्कृष्ठ एवं बहुमुखू निर्देशक भी थे. उनकी आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें.
गिरिराज सिंह ने भी जताया शोक
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऋषि कपूर के निधन पर कहा कि पुराने सिनेमा काल को नई सिनेमा काल से जोड़ने वाले महान कलाकार ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं रहे. भारतीय सिनेमा के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण समय है. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे.
मुंबई में हुआ निधन
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है. तबीयत खराब होने के बाद उनको एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. कपूर फैमिली से रणधीर कपूर ने ऋषि के निधन की खबर को कंफर्म किया है.