RANCHI: झारखंड के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स का एक और कारनामा सामने आया है. यहां पर महिला मरीज इलाज कराने के लिए आई थी. लेकिन इस दौरान कर्मियों ने महिला को रहते हुए भी कमरे में तालाबंद कर फरार हो गए.
महिला की स्थिति खराब
तीन घंटे तक महिला अंदर पड़ी रही. तबीयत खराब होती जा रही थी. इस दौरान शोर किया तो एक कर्मी ने आवाज सुन पहुंचा और देखा तो महिला अंदर बंद थी. जिससे तुरंत निकाला गया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
महिला मरीज सलोनी ने कहा कि उसके पेट में जख्म है. वह एक महीने से डॉ. उमेश प्रसाद के वार्ड में इलाज करा रही है. लेकिन शनिवार शाम पांच बजे अल्ट्रासाउंड कराने कमरे में बैठी थी. तभी कर्मचारी ताला लगाकर चले गए. बता दें चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का भी इसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वह 15 बीमारियों से पीड़ित है. इससे पहले भी इस हॉस्पिटल के कई कारनामे पहले भी सामने आ चुके हैं. लेकिन आजतक यहां की स्थिति में सुधार नहीं हुई.