रिया ने सलमान और संजय दत्त के वकील से किया संपर्क, अग्रिम जमानत की अर्जी लगाने की तैयारी में

रिया ने सलमान और संजय दत्त के वकील से किया संपर्क, अग्रिम जमानत की अर्जी लगाने की तैयारी में

MUMBAI: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के केस दर्ज कराने के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. गिरफ्तारी से बचने के लिए रिया अग्रिम जमानत की अर्जी लगाने की तैयारी में हैं. 

सलमान खान और संजय दत्त के वकील से किया संपर्क

 रिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सलमान खान और संजय दत्त के केस लड़ चुके वकील सतीश माने शिंदे की जूनियर वकील आनंदिनी फर्नांडिस से संपर्क किया है. जिसके बाद आनंदिनी रिया से मिलने उसके घर पहुंची थी. सतीश माने शिंदे फेमस वकील हैं. वह संजय दत्त के मुंबई ब्लास्ट केस में वकील थे. इसके अलावे वह सलमान खान का भी कई केस लड़ चुके हैं. 

फरार चल रही है रिया

पटना के राजीव नगर थाना में रिया के अलावे उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और 2 मैनेजर सौमियल मिरांडा और श्रुति मोदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसके बाद पटना पुलिस मुंबई में डेरा डाले हुए हैं. वह रिया के एक ठिकाने पर पहुंची, लेकिन रिया वहाां से फरार थी. बिहार पुलिस मुंबई पुलिस के मदद से उसके दूसरे ठिकाने के बारे में पता लगा रही है