Bihar Assembly Monsoon session: बिहार में अपराधियों की बहार है, यही सुशासन की सरकार है? ओवैसी के विधायक का सीएम नीतीश से सवाल Bihar Assembly Monsoon session: बिहार में अपराधियों की बहार है, यही सुशासन की सरकार है? ओवैसी के विधायक का सीएम नीतीश से सवाल Road Accident: सहरसा में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे कई किन्नर, स्पीकर और सरकार से कर दी बड़ी मांग Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे कई किन्नर, स्पीकर और सरकार से कर दी बड़ी मांग Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का दूसरा दिन..विपक्षी विधायकों का भारी हंगामा, स्पीकर ने पूछा- इ काला- काला पहन कर क्यों आ गए हैं ? Bihar News: सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 15 गिरफ्तार Bihar News: CM नीतीश के खास IAS अफसर एस.सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा ? इस खबर पर शिक्षा विभाग के ACS ने क्या कहा... Bihar News: बिहार में 8 घंटे से ज्यादा काम करवाने पर देना होगा दुगना वेतन, नया आदेश जारी Patna: आज शाम बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक, बिहार चुनाव के लिए तय होगा एजेंडा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Aug 2024 10:23:09 AM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR : बिहार हमेशा से ही अपने अजीबोगरीब कारनामों की वजह से सुर्ख़ियों में रहा है। अब ऐसा ही एक दंग कर देने वाला मामला वैशाली से निकल कर सामने आया है। यहां दसवीं क्लास का एक स्टूडेंट पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया। इतना ही नहीं रील्स बनाने के दौरान इसने फायरिंग भी कर डाली। लेकिन, गनीमत यह रहा कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
दरअसल, पिस्टल लेकर बच्चे के स्कूल आने की एक और घटना सामने आयी है। वैशाली जिले के बिदुपुर में एक छात्रा न केवल पिस्टल लेकर स्कूल पहुंची बल्कि रिल्स बनाने के दौरान उसने फायरिंग भी की। गनीमत रहा कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना बिदुपुर के एक हाईस्कूल में हुई है। इस वारदात के बाद स्कूल प्रबंधन इस मामले की लीपापोती में जुटा है।
बताया जाता है कि छात्रा स्थानीय दबंग परिवार से हैं। लिहाजा स्कूल प्रबंधन इस मामले को ज्यादा तूल देने से बच रहा है। इस मामले में अब तक किसी थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। कुछ माह पूर्व भी सुल्तानपुर पचकठिया गांव में विद्यालय में एक शिक्षिका द्वारा रिल्स बनाने मामले ने तूल पकड़ा था। उस वक्त भी स्कूल प्रबंधन ने उस मामले को रफादफा कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक दसवीं की छात्रा स्कूल की छुट्टी की रिल्स बनाने के लिए स्कूल बैग में छिपाकर पिस्टल लेकर आयी थी। जैसे ही दूसरी घंटी समाप्त हुई, वह क्लास से निकलकर स्कूल कैंपस में ही पिस्तौल के साथ रिल्स बनाने लगी की। इसी दौरान उसका हाथ ट्रिगर पर चला गया गया और फायरिंग हो गयी। ऐसे में गोली की आवाज सुनकर स्कूल में अफरात-तफरी मच गयी। छात्रा के स्कूल के पड़ोस के ही होने के कारण स्कूल प्रशासन इस मामले को दबाने के प्रयास में जुट गया।
उधर, मामले की सुचना के बाद जांच के लिए बिदुपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलम कुमारी ने बताया की 4 बजकर 40 मिनट तक वे स्कूल में थी, उस वक्त तक वैसी कोई घटना नहीं हुई थी। जांच के बाद अगर कुछ पता चलता है तो प्राथमिकी की जायेगी। वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है। ऐसी कोई फायरिंग की घटना की सूचना नहीं है। वहीं बीईओ अरुण कुमार ने बताया कि रिल्स बनाने के दौरान फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।