1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Mar 2022 01:01:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कहा जाता है कि एक जैसी शक्ल वाले दो लोग दुनिया में किसी ने किसी जगह जरूर होते हैं. आज बिहार विधानसभा में जो कुछ हुआ उसके बाद यह है चर्चा खूब तेज रही कि आखिर आरजेडी के 2 विधायकों का चेहरा एक दूसरे से इतना कैसे मिल सकता है. दरअसल, आरजेडी विधायक रीतलाल यादव और फतेह बहादुर का चेहरा एक दूसरे से काफी मिलता है.
यही वजह रही कि आज विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान जब आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सवाल पूछने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर विजय कुमार सिन्हा भी कंफ्यूज हो गए. विजय कुमार सिन्हा को पलभर के लिए लगा कि फतेह बहादुर रीतलाल यादव हैं. अध्यक्ष ने कहा आप ही हैं फतेहबहादुर. अध्यक्ष के टिपणी के बाद कई कानाफूसी करने लगे. अध्यक्ष ने टोका अरे आप लोग ऐसे क्यों देख रहे हैं.
दरअसल, रोहतास के एक युवक के लापता होने का मामला राजद विधायक फतेहबहादुर ने उठाया. जब अध्यक्ष ने नाम पुकारा तो फतेहबहादुर अपनी सीट से उठे लेकिन अध्यक्ष फतेहबादुर और रीत लाल यादव में कंफ्यूज हो गये. पहले तो अध्यक्ष ने कहा कि आप नहीं, फिर बोले अच्छा आप ही हैं तो सवाल पूछिए.
दरअसल, रीतलाल यादव और फतेह बहादुर का हेयर स्टाइल से लेकर कद काठी और चेहरा एक दूसरे से काफी मेल खाता है. रीतलाल यादव और फतेह बहादुर को लेकर काफी देर तक सदन में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी तक के लोग चर्चा करते रहे.