RCP Singh का राज्यसभा में आज आखिरी दिन, केंद्रीय मंत्रिमंडल से पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा

RCP Singh का राज्यसभा में आज आखिरी दिन, केंद्रीय मंत्रिमंडल से पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा

PATNA : पूर्व इस्पात मंत्री और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह का राज्यसभा में आज यानी गुरुवार को आखिरी दिन है। उन्होंने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही 6 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद चर्चा का बाजार तेज हो गया। अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आरसीपी सिंह का राजनीतिक भविष्य क्या होगा। 


पिछले कई दिनों से आरसीपी सिंह मीडिया के सवालों से बचते नज़र आ रहे थे। उनसे बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर भी कई बार सवाल पूछे गए, लेकिन हर बार आरसीपी सिंह ने चुप्पी साधी रखी। दरअसल, इस बार जेडीयू ने आरसीपी सिंह का राज्यसभा से पत्ता काट दिया था। इसके बाद आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार के बीच की दरार भी झलक गई थी। एक वक्त था जब RCP सिंह नीतीश के हनुमान पुकारे जाने पर खुश हो जाते थे, लेकिन राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने साफ़ तौर पर ये कहा कि वो किसी के हनुमान नहीं हैं, बल्कि उनका नाम राम चंद्र है। ऐसे में देखना दिलचस्प हो गया है कि आरसीपी सिंह की राजनीति में अगली चाल क्या होने वाली है। 


आपको बता दें राम चंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह ) 2010 से बिहार से राज्यसभा सांसद रहे हैं। आरसीपी सिंह जेडीयू कोटे से एक साल पहले ही मोदी कैबिनेट में मंत्री थे। केंद्रीय इस्पात मंत्री के रूप में उनका शपथग्रहण हुआ था। ख़ास बात तो ये है कि पॉलिटिक्स में एंट्री लेने से पहले वे यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी थे।  


नीतीश से जारी तकरार के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आरसीपी सिंह जल्द ही जेडीयू का साथ भी छोड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से उनके लिए बीजेपी का रास्ता भी मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार है। अगर आरसीपी सिंह बीजेपी का दामन थामते हैं तो जेडीयू के साथ गठबंधन में दरार पड़ना तय है। जिस तरह से आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार के बीच 36 का आंकड़ा दिख रहा है, उस लिहाज़ से देखा जाए तो उन्हें जेडीयू में कोई बड़ा पद ऑफर नहीं किया जाएगा। हालांकि फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।