ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी

RCP ने बताया बिहार में क्यों नहीं आते पर्यटक, कहा - प्लेन से उतरते ही डराती है बिहार सरकार

1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Dec 2022 04:20:22 PM IST

RCP ने बताया बिहार में क्यों नहीं आते पर्यटक, कहा - प्लेन से उतरते ही डराती है बिहार सरकार

- फ़ोटो

NALANDA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागु है। यहां शराब पीने या शराब की बोतल के साथ पकड़ने जाने पर कठोर सजा सुनाए जाने के प्रावधान है। इसके बाद अब इसको लेकर एक जमाने में नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने- जाने वाले नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जोरदार हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि, शराबबंदी कानून का भय दिखाकर बिहार में लोगों को डराया जाता है। इसी कारण कोई भी पर्यटक बिहार में रुकना नहीं पसंद करता है। 


दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री नालंदा में एक समारोह में शामिल होने गए हुए थे। वहीं, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि,पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही जहां पर्यटकों का स्वागत किया जाना चाहिए, उन्हें शराबबंदी के नाम पर डराया-धमकाया जाता है। उन्होंने कहा कि, हमारे राज्य का सभ्यता काफी धनी है। हमारे यहां नालंदा,राजगीर,पावापुर ,बोधगया,बगहा है। यहां बहुत पर्यटक स्थल हैं, जहां लोग आते हैं। लेकिन लोग क्यों बड़ी संख्या में नहीं आ रहे हैं, इसके पीछे कई कारण हैं। उसमें से पहला कारण बिहार में एक भी 5 स्टार होटल नहीं होना है इसके अलावा सबसे बड़ी वजह बिहार में शराबबंदी लागु होना है।


उन्होंने कहा कि, जब भी कोई यात्री प्लेन के जरिए पटना एयरपोर्ट पर उतरता है तो उसे यह एनाउंसमेंट सुनाई देता है कि, आप बिहार पहुंच गए हैं। यहां शराब पीना अपराध है। शराब रखना अपराध है। पता नहीं मुख्यमंत्री जी को कैसा लगता होगा। लेकिन मैं अपनी बात बताता हूं कि सबसे पहले क्या बताना चाहिए, जब प्लेन लैंड करे बिहार में तो बताना चाहिए कि यह बुद्ध की धरती है, महावीर की धरती है। यहां आपका स्वागत है। हमारे यहां नालंदा यूनिवर्सिटी है, उसका प्रचार होना चाहिए न। लेकिन यहां तो आपको सबसे पहले ही डराया जाता है। इससे पर्यटन पर असर पड़ता है। लोगों का अपना लाइफस्टाइल होता है।


आरसीपी ने कहा कि, मैं तो कहता हूं कि तत्काल शराबबंदी को खत्म कर देना चाहिए। लेकिन, राज्य सरकार अब ताड़ी बेचनेवालों को पकड़ रहे हैं। हकीकत यह है कि, बिहार के सीएम कभी गांव में रहे नहीं। इसलिए उन्हें यह मालूम नहीं की गांव में कितना ताड़ का पेड़ है और इससे कितना रोजगार है।  ऐसे में ताड़ी बंद हो जायेगा तो वो लोग कहां जाएंगे, क्या रोजगार करेंगे? लोग हमेशा से ताड़ी पीते रहे हैं। आप नीरा की बात करते हैं। ताड़ी दिन में तीन बार निकलता है। एक ही बार तीनों टाइम का ताड़ी कैसे निकल जाएगा। कौन उनको यह सब समझा दिया है।