RCP सिंह को नीतीश नहीं बनने देंगे मंत्री, RJD बोली.. मंत्रिमंडल विस्तार के साथ JDU में होगी टूट

RCP सिंह को नीतीश नहीं बनने देंगे मंत्री, RJD बोली.. मंत्रिमंडल विस्तार के साथ JDU में होगी टूट

PATNA : चिराग पासवान के कुनबे में लगी आग को देखकर जनता दल यूनाइटेड के नेता इन दिनों गदगद हैं लेकिन आरजेडी अब जेडीयू को लेकर नई भविष्यवाणी करने में जुटी हुई है। आरजेडी ने पिछले दिनों दावा किया था कि जनता दल यूनाइटेड जल्दी ही दो भागों में बंट जाएगी। एक खेमा नीतीश कुमार के साथ होगा तो वही दूसरा खेमा आरसीपी सिंह के साथ। आरसीपी सिंह के अज्ञातवास पर जब आरजेडी ने सवाल उठाया तो जेडीयू अध्यक्ष पटना पहुंच गए लेकिन अब केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जारी सियासत के बीच आरजेडी ने एक और बड़ा दावा किया है। आरजेडी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार होने के साथ ही जनता दल यूनाईटेड दो फाड़ हो जाएगी। 


आरजेडी का दावा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह को जगह नहीं मिलेगी। आरजेडी के मुताबिक नीतीश कुमार खुद आरसीपी सिंह को मंत्री नहीं बनने देना चाहते। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जिस फार्मूले के तहत जेडीयू अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ी उसे नहीं भूलना चाहिए। नीतीश कुमार ने जेडीयू अध्यक्ष की कुर्सी आरसीपी सिंह को सौंपते हुए कहा था कि वह सरकार और संगठन दोनों का काम एक साथ नहीं देख सकते। ऐसे में अब जबकि आरसीपी सिंह जेडीयू के अध्यक्ष हैं तो वह केंद्रीय मंत्री कैसे बन सकते हैं? नीतीश कुमार ने खुद तय कर दिया है कि जो सरकार में रहेगा वह संगठन का काम आज इमानदारी से नहीं कर पाएगा। जेडीयू नेतृत्व की कुर्सी पर रहते हुए आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बन पाएंगे इसमें संदेह है। आरजेडी के मुताबिक आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने अपने सियासी चाल से सेट कर दिया है। 


आरजेडी का दावा है कि अगर आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने केंद्र में मंत्री नहीं बनने दिया तो वह ज्यादा दिनों तक जेडीयू को ठीक तरीके से नहीं चलने देंगे। इसके बाद नीतीश कुमार की जेडीयू और आरसीपी के जेडीयू की तस्वीर देखने को मिलेगी। बकौल आरजेडी केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही जेडीयू का अंदरूनी घमासान सतह पर आ जाएगा। हालांकि आरजेडी को इस बात में कोई संदेह नहीं कि ललन सिंह केंद्र में मंत्री बनेंगे।