RCP का दावा : 5 साल चलेगी नीतीश सरकार, NDA एकजुट लेकिन RJD बालू फांकेगी

RCP का दावा : 5 साल चलेगी नीतीश सरकार, NDA एकजुट लेकिन RJD बालू फांकेगी

PATNA : जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार के अस्थिर होने के सभी अटकलों को खारिज किया है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार में नीतीश सरकार 5 साल तक चलेगी.  जो लोग भी सरकार के अस्थिर होने या गिरने की आशंका जता रहे हैं. उन्हें निराशा के अलावा और कुछ नहीं हाथ लगने वाला.  आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. 


जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि जो लोग भी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आम टपक कर गिरने वाला है, उन्हें मायूसी के अलावा और कुछ हाथ नहीं आएगा. आपको बता दें कि आरजेडी ने दावा किया था कि बिहार में नीतीश सरकार और स्थिर हो गई है. जनता दल यूनाइटेड और एनडीए में अंदरूनी खींचतान इतनी है कि नीतीश सरकार बहुत जल्द गिर जाएगी. आरजेडी के दावे पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हकीकत यह है कि आरजेडी अब 5 साल तक बिहार में बालू फांकने का काम करने वाली है. उसके पास से पहले भी कोई काम नहीं था और आगे भी कोई काम नहीं होगा. 


एनडीए में मांझी और बीजेपी के बीच चल रहे वार पलटवार के मसले पर आरसीपी सिंह ने कहा कि लोग निश्चिंत रहें. बिहार की जनता ने जिन्हें 5 साल के लिए जनादेश दिया है. वह सरकार 5 साल चलेगी. मांझी की नाराजगी को लेकर सवाल किए जाने पर आरसीपी सिंह ने मीडिया को ही नसीहत देते हुए कहा कि आप लोग इसकी चिंता ना करें यहां सब लोग एकजुट है.