RCP देंगे JDU नेताओं को ट्रेनिंग, नीतीश कुमार राजगीर प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं होंगे

RCP देंगे JDU नेताओं को ट्रेनिंग, नीतीश कुमार राजगीर प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं होंगे

PATNA : आगामी 22 और 23 जनवरी को राजगीर में आयोजित होने वाले जेडीयू के प्रशिक्षण शिविर से नीतीश कुमार ने दूरी बना ली है। नीतीश कुमार प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं होंगे। पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव के पहले ट्रेनिंग देंगे। आरसीपी सिंह के अलावा पार्टी के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी भी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहेंगे। 


जेडीयू सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण प्रशिक्षण शिविर में नहीं शामिल होंगे। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद नहीं रहेंगे। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी को नीतीश कुमार पटना में सभी जिलाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों के साथ एक बैठक करेंगे. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होगी। 


22 और 23 जनवरी को राजगीर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा मास्टर ट्रेनरों तो आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षित किया जाएगा। यह मास्टर ट्रेनर राज्यभर में है जाकर जेडीयू के दूसरे कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रशिक्षित करेंगे।