RBI ने इस बैंक को बंद करने का दिया आदेश, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे पैसे

RBI ने इस बैंक को बंद करने का दिया आदेश, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे पैसे

DESK : RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने एक और बैंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। इस कार्रवाई के बाद बैंक का लाइेंसस रद्द कर दिया गया है। RBI ने बैंक को बंद करने का आदेश दे दिया है। यानी अब कोई भी ग्राहक इस बैंक से पैसे नहीं निकाल सकेंगे। बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई न होने के कारण ये कदम उठाया गया है। 





भारतीय रिजर्व बैंक ने कल यानी शुक्रवार को बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, यवतमाल, महाराष्ट्र का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। दरअसल, बैंक के पास न तो पर्याप्त पूंजी है और न ही कमाई की संभावना है। यही वजह है कि RBI के तरफ से ये सख्त कदम उठाया गया है। अब इस बैंक को कारोबार तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है।





बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, यवतमाल, महाराष्ट्र बैंक ने जो आंकड़े जमा किए हैं, उसके मुताबिक़ करीब 79 प्रतिशत डिपोजिटर्स, जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम से अपनी जमा राशि की पूरी राशि प्राप्त करने के हकदार हैं। आपको बता दें, 16 अक्टूबर, 2022 तक डीआईसीजीसी ने कुल बीमित जमा राशि का 294.64 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।